About Department

राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल, में हिंदी विभाग की स्थापना आरंभ से ही विद्यार्थियों में भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के प्रति रुचि और संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से की गई। विभाग हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा, व्याकरण, काव्य, कहानी, नाटक, उपन्यास एवं आलोचना के विविध रूपों के अध्ययन.अध्यापन हेतु समर्पित है। विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक लेखन, भाषण कौशल और साहित्यिक अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करना है। शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभाग में साहित्यिक संगोष्ठियों, निबंध लेखन, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
विभाग के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को समसामयिक साहित्यिक प्रवृत्तियों, भारतीय संस्कृति तथा समाज में हिंदी भाषा की भूमिका से अवगत कराया जाता है। विभाग समय.समय पर विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करता है।

Faculty Members

NameDesignationQualificationResume

Dr. Grish Chandra Pant

ProfessorM.A., Ph.D.Resume